जस्सूसर गेट अंदर जिम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल तोड़ी,मची खलबली – बीकानेर तहलका
Latest news

जस्सूसर गेट अंदर जिम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल तोड़ी,मची खलबली

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक जिम के बाहर तोडफ़ोड़ की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिम के बाहर शराब पी रहे दो युवकों को शराब पीने से मना करने पर इन युवकों ने लोहे की रोड से तोडफ़ोड शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने जिम के बाहर वॉश वैशन और मोटरसाइकिलों को तोडऩा शुरू कर दिया। जब इस बात का पता जिम करने वाले युवाओं को मिला तो वे तुरंत बाहर आएं और उनको मना किया। इस पर इन युवाओं ने पिस्टल निकाल ली और फायर करने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इसकी सूचना नयाशहर थाने को दी गई तो यहां से आई पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले तो युवकों की पहचान कर ली। जानकारी मिली है ये युवक बंगलानगर इलाके के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp