बेटे को पेट से बांधकर नहर में कूदी मां, मौत:कूदने से पहले मोबाइल किया फॉर्मेट – बीकानेर तहलका
Latest news

बेटे को पेट से बांधकर नहर में कूदी मां, मौत:कूदने से पहले मोबाइल किया फॉर्मेट

 बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में युवती से घर में घुसकर अश्लील हरकतें और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडित ने रविवार रात को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 फरवरी की रात वह घर में सो रही थी। इस दौरान नोखा निवासी सतीश, सांवरलाल, ओमाराम व दो-तीन अन्य व्यक्ति घर में जबरदस्ती घुस गए। गंदी नीयत से पकड़े हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर करने की आवाज सुनकर घर में सो रहे माता-पता और भाई ने बीच बचाव कर लोगों से छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने परिवार को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वहीं आटोपी जाते समय मां गले से सोने का फूलड़ा भी तोडक़र ले गए नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp