बैंक में रूपये जमा करवाने आएं व्यक्ति के थैले से रूपये पार,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात – बीकानेर तहलका
Latest news

बैंक में रूपये जमा करवाने आएं व्यक्ति के थैले से रूपये पार,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं। ये चोर आए दिन नित नई घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। ताज़ा मामला कोटगेट थाना इलाके के रानी बाजार स्थित पीएनबी बैंक का है। जहां लोन की किश्त जमा करवाने गए व्यक्ति के थैले में चीरा लगाकर चोर लगभग 65हजार रूपए पार कर ले गए। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोट गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी गुर्जरों का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सोनी बताया कि अपनी लोन की किश्त जमा करवाने रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया था। बैंक में रकम जमा करवाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले में चीरा लगाकर 62 हजार रुपए पार कर गया। इसके बाद में अपने पुत्र के खाते में कुछ पैसे जमा करवाने के लिए जब किसी अन्य बैंक में जाने के दौरान जब ओम प्रकाश ने अपना थैला संभाला तो उसे अपने साथ हुई वारदात का पता चला। घटना के बाद ओमप्रकाश ने कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp