यूटीबी पर कार्यरत चिकित्साधिकारियों ने की यह मांग,सीएमएचओं को सौंपा ज्ञापन – बीकानेर तहलका
Latest news

यूटीबी पर कार्यरत चिकित्साधिकारियों ने की यह मांग,सीएमएचओं को सौंपा ज्ञापन

तहलका न्यूज,बीकानेर। यूटीबी पर कार्यरत चिकित्साधिकारियों को समायोजित कर रिक्त पदों पर लगाने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इन चिकित्सकों ने अवगत कराया कि यूटीबी भर्ती के बाद इन पदों पर कार्यरत चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। जो न्यायोचित नहीं है। ऐसे चिकित्सकों ने विपरित परिस्थितियों में दूरस्थ इलाकों में सेवाएं प्रदान की और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम आवाम तक पहुंचाने में कड़ी का काम किया। लेकिन यूटीबी भर्ती होने के बाद यूटीबी पर कार्यरत चिकित्सकों का इस दफा हटाया जा रहा है। जबकि प्रति वर्ष उनके स्थान पर स्थाई नियुक्ति के बाद उन्हें शिफ्टिंग कर रिक्त पदों पर लगा दिया जाता है। हटाएं जा रहे चिकित्सकों ने रोष जताया कि एक ओर तो सरकार एक लाख नये रोजगार देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे कार्मिकों को हटा रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में इन यूटीबी चिकित्सकों ने कार्य मुक्त करने की बजाय रिक्त पदों पर लगाने की गुहार सरकार से की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp