विवाहिता ने खाया जहर,युवक आया ट्रेन की चपेट में – बीकानेर तहलका
Latest news

विवाहिता ने खाया जहर,युवक आया ट्रेन की चपेट में

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में दो जनों की मौत हो गई है। इसमें एक जहरखुरानी से तो दूसरे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बच्छासर निवासी 28 वर्षीय सीमा पत्नी नत्थूराम को जहर खा लेने पर सुबह पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं एक अज्ञात जना ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp