कलेक्ट्रेट पर लंच विद प्राइम मिनिस्टर,खिलाई नमक की चटनी-बाजरे की रोटी – बीकानेर तहलका
Latest news

कलेक्ट्रेट पर लंच विद प्राइम मिनिस्टर,खिलाई नमक की चटनी-बाजरे की रोटी

 

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर सेकी रोटियां,गैस की कीमतें बढऩे पर जताया रोष

तहलका न्यूज,बीकानेर। सिलेण्डर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में जिला कलक्ट्रेट के सामने महिलाओं ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए चूल्हे में रोटियां बनाकर पीएम नरेन्द्र मोदी के फोटो पर भोग लगाया। जनवादी महिला समिति के बैनर तले जिला कमेटी ने लंच विद प्राइम मिनिस्टर कार्यक्रम के तहत किये गये इस प्रदर्शन में आक्रोशित महिलाओं ने गैस चूल्हे के माला पहनाकर गैस सिलेण्डर का उपयोग न करने की बात कही। समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन अनोखे तरीके से करते हुए खाली गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर, चूल्हे की अगरबत्ती की गई और ईंटो का चूल्हा बनाकर गोबर की थेपडियों से रोटियां बना कर नमक मिर्च की चटनी और रोटी का भोग प्रधानमंत्री की फोटो को लगा कर आरती उतारते हुए "मोदी सरकार तुम शर्म करो", "मोदी सरकार तुम होश में आओ", "गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें वापस लो" के नारों से उतारी गई। महंगाई को और ज्यादा तेज करने के लिए गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी का महिलाओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उज्वला के नाम पर महिलाओं को बेवकूफ बनाया गया और अब लगातार दामों में बढ़ोतरी के साथ जनता का जीना बेहाल हो गया है। गरीब महिलाएं सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है। जैन ने कहा कि रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों ने आमआदमी के वार्षिक बजट को बिगाड़कर कर रख दिया है। मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर मध्यम वर्ग की गृहणियों के साथ खिलवाड़ किया है. जिससे घरेलू महिलाओं की रसोई पर असर पड़ा है। एक तरफ महंगाई और बेरोजगारी से जनता जूझ रही है। फिर भी मोदी अडानी व अंबानी के साथ मिलकर अपने मित्रो को लाभ पहुंचाने में लगे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना चलाकर कहा था कि किसी की भी आंखे अब नहीं जलेगी। किन्तु आज लगातार बढ़ रही कीमतों ने महिलाओं के आंखों से पानी निकाल दिया है। हालात यह है कि सिलेण्डर भरा नहीं पाने के कारण मजबूरन चूल्हों में रोटियां सेकनी पड़ रही है। महिलाओं ने 3 घंटे तक धरना लगाकर चूल्हे पर रोटी बनाकर खुद खाई और दूसरों को भी खिलाई। प्रदर्शन का नेतृत्व हसीना, शांति, उर्मिला, रमजानी, मोनिका, सुगरा, मुन्नी, खातून, विमला, लक्ष्मी पाल, बिस्मिल्लाह आदि ने किया।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp