जमनादास कल्ला रम्मत का अन्तिम रियाज मंगलवार रात – बीकानेर तहलका
Latest news

जमनादास कल्ला रम्मत का अन्तिम रियाज मंगलवार रात

तहलका न्यूज,बीकानेर। जमनादास कल्ला रम्मत का अन्तिम रियाज ( बड़ा गावना ) 28 फरवरी मंगलवार को रात 9 बजे से स्थानीय चौथाणी ओझाओ के चौक के होगा ।रम्मत प्रवक्ता दिनेश ओझा ने बताया कि रम्मत का रियाज बसंत पंचमी से शुरु हुआ, रम्मत के कवि झम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा का रियाज चल रहा, जिसमे वरिष्ठ रम्मत निर्देशक मदन गोपाल व्यास, श्याम सुन्दर ओझा, शत्रुघ्न, रामकिशन, सूर्यप्रकाश, मुकेश , परमेश्वर, प्रेमनारायण , मनमोहन, रवि, भानू, शानू, मयूर, जुगल, गोविंद, राजा, कन्हैया, छोटु, ललित, बन्टी, व नगाड़ा पर छोटे कलाकार शरद अपनी भूमिका निभा रहे है...

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp