जयपुर-जोधपुर बाइपास पर हुए सड़क हादसे में इसकी बताई लापरवाही,मामला दर्ज – बीकानेर तहलका
Latest news

जयपुर-जोधपुर बाइपास पर हुए सड़क हादसे में इसकी बताई लापरवाही,मामला दर्ज

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के जयपुर-जोधपुर बाइपास पर बाराती बस के हादसे में एक दिन बाद बस ड्राइवर पर मामला दर्ज हो गया है। आमतौर पर ऐसे हादसों में ट्रक या ट्रेलर को दोषी माना जाता है लेकिन इस मामले में बारातियों ने बस चालक की गलती मानते हुए मामला दर्ज कराया है। दूल्हे के पिता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर में बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है।बज्जू के बागड़सर गांव के रहने वाले भागीरथ मेघवाल के बेटे का विवाह था। बारात बागड़सर से किलचू के लिए रवाना हुई थी। जयपुर-जोधपुर बाइपास पर नापासर चौराहे पर बस और ट्रेलर की टक्कर से 28 जने घायल हो गए, जिनमें दो अब भी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। भागीरथ ने एफआईआर में कहा है कि बस ड्राइवर ने तेज व गफलत में बस चलाई, इसी कारण ये हादसा हुआ। चौराहे पर आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे बस में सवार तीस-पैंतीस बारातियों के चोटें आई। कुछ के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। भागीरथ ने बस ड्राइवर पर एफआईआर तो करवाई लेकिन उसका नाम दर्ज नहीं करवाया है। उल्लेखनीय है कि इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया था। रात में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं मौके पर पहुंची। मौके पर स्पष्ट था कि इस टक्कर के लिए ट्रक नहीं बल्कि बस चालक की गलती है। ऐसे में पुलिस ने भी बस चालक पर ही मामला दर्ज करने की तैयारी की थी। आमतौर पर ऐसे मामलों में ट्रक या ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज होता है। फिलहाल पुलिस ने बस सीज कर ली है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp