अगर आपके पास भी हे ऐसे मित्र तो हो जाये सावधान,पढ़े खबर – बीकानेर तहलका
Latest news

अगर आपके पास भी हे ऐसे मित्र तो हो जाये सावधान,पढ़े खबर

उदयपुर .उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब ताजा मामला कानपुर के सैलून संचालक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के कानपुर में सैलून चलाने वाले युवक ने बुधवार को कैंची व हथौड़े से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि कानपुर निवासी राकेश रावल (42) की हत्या कर आरोपी मौके से भाग छूटा। मृतक राकेश बावलवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। आरोपी बावलवाड़ा निवासी अनिल नाई व राकेश कभी अच्छे दोस्त थे। बुधवार को अनिल की कानपुर स्थित सैलून शॉप में राकेश आया, जहां दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने राकेश पर कैंची व हथोड़े से ताबड़तोड़ वार किए। सरपंच लालूराम ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए खेरवाड़ा स्थित मुर्दाघर पहुंचाया। बावलवाड़ा के साथ ही खेरवाड़ा और पहाड़ा थाने से जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने आरोपी अनिल नाई को दबोच लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद घटना स्थल सील कर दिया।
दोस्त थे, फिर बिगड़ गई बात पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अनिल और राकेश पहले अच्छे दोस्त थे। बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई। उसके बाद से दोनों में बातचीत बंद हो गई। बुधवार को राकेश के आने पर भी दोनों ने साथ चाय पी। इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि राकेश आरोपी की दुकान पर क्यों आया था।
आंखों में फेंका मिर्च पावडर, सिर पर बेरहमी से किए वार आरोपी अनिल ने पहले राकेश की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका। इसके बाद कैंची और हथोड़े से इतने वार किए कि चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। चारों ओर बिखरे खून को देखकर हर कोई सहम गया। बेरहमी से हत्या की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp