मालगाड़ी की चपेट में आएं युवक की पहचान,इस इलाके का था मृतक – बीकानेर तहलका
Latest news

मालगाड़ी की चपेट में आएं युवक की पहचान,इस इलाके का था मृतक

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में मालगाड़ी चपेट में आने वाले मृतक की पहचान हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पाबूबारी का मांगीलाल पुत्र भंवरलाल मेघवाल है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी में रहे कि शनिवार दोपहर कसाईयों की बारी स्थित एम आर होटल के सामने मांगीलाल मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। जिसके शव को खादिम खिदमतगार कमेटी और असहाय सेवा संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्षत विक्षित शव को एम्बूलेंस में डालकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। जिसकी आज सुबह शिनाख्त हुई और परिजन पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद लिया। घटना के बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससे कोटगेट रेलवे क्रांसिग के बंद होने से दोनों तरह लंबा जाम लग गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp