जल्दबाजी ले सकती थी जान,गेटमैन से उलझे लोग – बीकानेर तहलका
Latest news

जल्दबाजी ले सकती थी जान,गेटमैन से उलझे लोग

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट रेलवे क्रासिंग पर देर रात उस समय बड़ा हादसा होते होते बच गया। जब एक स्कूटी पर सवार युवती ट्रेन की चपेट में आते आते बची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेल के आगमन पर गेटमैन द्वारा फाटक बंद किया जा रहा था। जिसका संकेत भी काफी देर से दिया जा रहा था। किन्तु जल्दबाजी के चक्कर स्कूटी पर सवार एक युवती फाटक बंद होने से पहले निकलना चाहती थी। किन्तु वह युवती ऐसा नहीं कर पाई और दूसरे फाटक के बंद होने से पहले बीच में फंस गई। जिससे उसकी स्कूटी रेललाइन पर ही खड़ी हो गई। दौड़कर आएं गेट मैन ने गेटमैन ने युवती को नियमों की पालना करने की बात कही। इसको लेकर वहां खड़े लोगों ने युवती को कहने की बजाय गेटमैन को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। जिससे कुछ देर के लिये माहौल भी गर्मा गया। काफी बहस के बाद लोगों ने आपसी समझाईश के बाद स्कूटी को रेल लाइन से किनारे खड़ा किया। इस बीच ट्रेन आ गई। लेकिन गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं हुआ। बाद में रेल क्रॉस होने के बाद स्कूटी को वहां से निकालकर युवती को रवाना किया। तहलका न्यूज पोर्टल आमजन से इस तरह की घटना न हो इसके लिये सजग रहने की अपील करता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp