शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही,आधा सेशन बीतने के बाद जारी की डीएलएड की दूसरी सूची – बीकानेर तहलका
Latest news

शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही,आधा सेशन बीतने के बाद जारी की डीएलएड की दूसरी सूची

तहलका न्यूज,बीकानेर। डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे शिक्षा विभाग ने प्री डीएलएड के अपवर्ड मुवमेंट की दूसरी लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। करीब छह महीने विलंब से चल रहे इस पाठ्यक्रम के प्रति शिक्षा विभाग के आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि हजारों विद्यार्थियों के लिए ये पाठ्यक्रम छह महीने विलंब से शुरू हुआ है। तय समय से विलंब से चल रहे इस प्रवेश कार्यक्रम से राज्य के हजारों विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। आमतौर पर मार्च तक आधा सत्र पूरा हो जाता है लेकिन इस बार पढ़ाई शुरू ही नहीं हो सकी है। अभी प्रवेश प्रक्रिया ही चल रही है। ऐसे में 210 दिन का सत्र पूरा करना विभाग के लिए चुनौती होगा। शिक्षा विभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 24 मार्च से 28 मार्च तक शुल्क राशि जमा करवा कर अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद 25 मार्च से 29 मार्च तक आवंटित संस्थान में ऑनलाइन दस्तावेज भेजेंगे। वही 25 मार्च से 30 मार्च के बीच विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। संबंधित संस्था में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को पोर्टल पर 25 मार्च से 30 मार्च तक सत्यापित करेगी। इसके बाद 30 मार्च तक ही संस्था की ओर से विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश स्लिप देनी होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp