अब से प्रवेश के लिये नहीं होगी यह परीक्षा,इस तरह होगा एडमिशन – बीकानेर तहलका
Latest news

अब से प्रवेश के लिये नहीं होगी यह परीक्षा,इस तरह होगा एडमिशन

तहलका न्यूज,बीकानेर।मेडिकल कॉलेज की तरह अब वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन के लिए भी NEET का एग्जाम देना होगा। NEET के एग्जाम की मेरिट के आधार पर ही वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा। अलग से प्री वेटरनरी टेस्ट अब तक होता रहा है जो अगले साल से नहीं होगा। बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मैनेजमेंट की मीटिंग में इस निर्णय को अंतिम रूप दे दिया।विश्वविद्यालय के अनुसार बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2023-24) में प्रवेश आवंटन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) के द्वारा आयोजित नीट परीक्षा (2023) परीक्षा की वरीयता सूची के अनुसार किया जायेगा। चैयरमैन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि आगामी सत्र (2023-24) हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय अलग से आर.पी.वी.टी. परीक्षा आयोजित नहीं करवाएगा। इस हेतु विश्वविद्यालय प्रबन्धन मण्डल की बैठक में निर्णय लिया जा चुका हैं। आगामी सत्र (2023-24) से बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा देना अनिवार्य रहेगा। अभ्यर्थियों द्वारा नीट परीक्षा 2023-24 में प्राप्त वरीयता क्रम एवं राज्य सरकार की प्रवेश नीति के अनुसार वेटरनरी विश्वविद्यालय के विभिन्न संघटक एवं सम्बद्ध महाविद्यालयो में प्रवेश सुनिश्चित किये जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp