80 किलो डोडा पोस्त के साथ चार गिरफ्तार,यहां-यहां हुई कार्रवाई – बीकानेर तहलका
Latest news

80 किलो डोडा पोस्त के साथ चार गिरफ्तार,यहां-यहां हुई कार्रवाई

तहलका न्यूज,बीकानेर(पुखराज जोशी)। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस की बड़ी क ार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि देर रात नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी जयकुमार भादू की अगुवाई में पुलिस टीम ने 60 किलो डोडा पोस्त के साथ नोख जैसलमेर निवासी सुभाष विश्नोई व फलौदी निवासी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है। कार्रवाई में थाने के कास्टेबल रविन्द्र कुमार व बिट्टू की अहम भूमिका रही। पुलिस ने एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं पूगल में भी पुलिस टीम ने थानाधिकारी विकास विश्नोई की अगुवाई में 20 अवैध डोडा पोस्त सहित दो जनों को पकड़ा है। पुलिस ने मुक्तसर पंजाब निवासी जगदेव सिंह व जसवीर सिंह के कब्जे से 20 किलो ग्राम अवैध पोस्त छिलका जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में हैड कानि राजेन्द्र कुमार,कानि बजरंगलाल,सुशील कुमार,सत्यवीर,जगदीश शामिल रहे। राजेन्द्र कुमार की भूमिका विशेष रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp