फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग,पट्टियां टूटकर गिरी नीचे – बीकानेर तहलका
Latest news

फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग,पट्टियां टूटकर गिरी नीचे

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग इतनी भीषण थी कि उसके ऊपरी क्षेत्र स्थित कार्यालय भवन की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत नहीं हुआ है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में आग लगने से केबल व वहां भारी मात्रा में रखा गया गत्ते जल गये है। आग लगने में केबल व गत्ते ने आग में घी डालने का काम किया। जानकारी में रहे कि पिछले 24 घंटे में गंगाशहर थाना इलाके में दूसरी बार आग लगने की वारदात हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp