विवि परिसर में लगी आग,खासा सामान जलकर हुआ राख – बीकानेर तहलका
Latest news

विवि परिसर में लगी आग,खासा सामान जलकर हुआ राख

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही आग पर काबू पा लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी मिली है कि विश्वविद्यालय के प्रथम तल पर स्थित वित्त नियंत्रक कार्यालय में आग लग गई। विश्वविद्यालय में सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने जब कार्यालय में आग की लपटे देखी तो उन्होंने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही तुरंत इसकी सूचना बीछवाल थाने में दी। पुलिस ने अग्निशमन कर्मियों को इसकी सूचना दी‌। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो दमकल की गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि वित्त नियंत्रक कार्यालय में रखी फाइल, फर्नीचर,एसी कम्प्यूटर आग की चपेट में आग गये। थाना प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि संभवत आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल आग से ओर क्या क्या नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp