शराब की दुकान में लगी आग,ये हुआ नुकसान – बीकानेर तहलका
Latest news

शराब की दुकान में लगी आग,ये हुआ नुकसान

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना में एक शराब की दुकान में आग लगी गई। जिसमें एकबारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया। आगजनी के कारण दुकान में रखे कार्टून व लकड़ी का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि गोगागेट सर्किल के पास स्थित एक शराब की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भभक गई। जिसमें से धुंआ निक लता देख आस पड़ौस के लोगों ने कोटगेट पुलिस को इसकी इतला दी। जिस पर हैड कानिस्टेबल सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होनें अग्निशमन सेवा को फोन किया। जिसने पन्द्रस से बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा कितना सामान जला है और दुकान संचालक को कितने रूपये का नुक सान हुआ है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp