कपड़ों की दो मंजिला दुकान में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख – बीकानेर तहलका
Latest news

कपड़ों की दो मंजिला दुकान में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है। जिससे लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। दुकान में भारी मात्रा में कपड़े रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका।बरसिंहसर के पास बासी गांव में दिनेश कुमार पुत्र सुगनाराम गोदारा की कपड़े की दुकान है। इस दुकान में बुधवार दोपहर धुआं उठता दिखाई दिया, बाद में आग की लपटें नजर आई। दो मंजिला इस दुकान में देखते ही देखते आग तेज हो गई। आग से सारा सामान जलकर राख हो गया।जानकारी मिलने पर देशनोक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जिसके प्रयासों से आग पर काबू तो पाया लेकिन तब तक सामान जलकर खत्म हो चुका था। रूघाराम गोदारा व पटवारी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।दुकान मालिक दिनेश कुमार के भाई मांगीलाल गोदारा की संविदा फर्म है। इस फर्म का ऑफिस भी यहां चल रहा था। श्री जसनाथ इंटरप्राइजेज, गोदारा कंस्ट्रक्शन, रामदेव कंस्ट्रक्शन, शंभूनाथ कंस्ट्रक्शन के सभी कागज जलकर राख हो गए। जरूरी कागजात के साथ गाड़ी, ट्रैक्टर ,बाइक सभी के कागज जलकर राख हो गए। नेयवेली लिग्नाइट कंपनीकी फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब 2 घंटे में काबू पाया। प्रशासन की ओर से भी फायर ब्रिगेड मौके के लिए पहुंचाई गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp