बेटिकट यात्रा करने वाले इतने जनों पर लगाया जुर्माना,वसूले लाखों – बीकानेर तहलका
Latest news

बेटिकट यात्रा करने वाले इतने जनों पर लगाया जुर्माना,वसूले लाखों

तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाए जा रहें हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में भिवानी को बेस रख कर बीकानेर-सिरसा - भिवानी - रेवाड़ी- चूरु रेल मार्ग पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान में ट्रेन संख्या 14825 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस, 14737 भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 14731 रेवाड़ी -फाजिल्का एक्सप्रेस, 04835 हिसार- रेवाड़ी पैसेंजर, 12555 गोरखपुर- भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 19791 जयपुर -हिसार डीएमयू, 14030 मेरठ- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस व 12556 बठिंडा- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 40 ट्रेन में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 406 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,34,100/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। । इस टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ सिरसा, भिवानी , रेवाड़ीऔर चूरु के टिकट चेकिंग दस्ते के 19 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp