काली पट्टी बांध जताया विरोध,सरकार ने अपनाया अन्यायपूर्ण व अडिय़ल रवैया – बीकानेर तहलका
Latest news

काली पट्टी बांध जताया विरोध,सरकार ने अपनाया अन्यायपूर्ण व अडिय़ल रवैया

तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका ने ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं दिए जाने पर राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ईसीबी के 18 कार्मिकों को हाइकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी ज्वाइनिंग नहीं देने के विरोध में 36वें दिन भी अनशन जारी रहा। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि मुख्यमंत्री व मंत्री द्वारा ईसीबी के 18 कार्मिकों के प्रति निष्ठुर, अन्यायपूर्ण एवं अडिय़ल रवैया अपनाने के विरोध में अनशन के 36वें दिन सिर पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया गया। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने कहा कि हाइकोर्ट ने सरकार को 20 मार्च तक का समय दिया है। इस अवधि तक यदि मंत्री उक्त 18 कार्मिकों को नियुक्ति प्रदान कर देती है तो बेहतर रहेगा अन्यथा जनता का विरोध प्रदेश की सरकार को झेलना पड़ेगा। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि साहिल सोढा जय उपाध्याय, नवीन बिश्नोई, मेहुल यादव, जेठाराम मेघवाल अनशन पर डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर ओम राजपुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, श्रवण चौधरी, इंद्र ओझा, आनन्द सोनी, गौरीशंकर देवड़ा, दिनेश चौधरी, मनोज गहलोत, निर्मल गहलोत, रोशन लूणिया, अशोक चौरडिय़ा, मांगीलाल गोदारा, काननाथ गोदारा, घनश्याम रामावत, राजेन्द्र व्यास, प्रणव भोजक, मुकेश छाबड़ा, नरपतसिंह भाटी, महेन्द्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण गहलोत, मदन सारड़ा, सुरेन्द्र कोचर, कैलाश पारीक, मालचन्द जोशी, रमेश सैनी, बृजरतन भाटी ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp