डाकघर खातों में गबन,अधिकारियों-कर्मचारियों पर मिलीभगती का आरोप – बीकानेर तहलका
Latest news

डाकघर खातों में गबन,अधिकारियों-कर्मचारियों पर मिलीभगती का आरोप

तहलका न्यूज,बीकानेर। डाकघर में एक योजना के तहत खोले गये खातों में रूपये जमा नहीं करवाक र करोड़ों रूपये का गबन करने का आरोप एजेन्ट शब्बीर पर लगाया गया है। फड़बाजार में प्रेस वार्ता के दौरान इस योजना में खाता खुलवाने वाले धारकों ने बताया कि इस पूरे मामले में उप डाकघर शहर व उप अधीक्षक मुख्य डाकघर के अधिकारी व कार्मिक भी शामिल है। जिनके विरूद्व एफआईआर दर्ज करवाने के बाद भी संबंधित पुलिस थाने कोई क ार्यवाही नहीं कर रहे है। इन पीडि़तों ने बताया कि एजेन्ट शब्बीर प्रतिमाह उनसे तय राशि ले जाता और खाते में जमा नहीं करवाता। लेकिन डाकघर की मुहर लगाकर खाताधारकों को सन्तुष्ट कर देता। अब शब्बीर की मौत हो चुकी है। जब उनके परिवारजनों को रूपये देने के लिये कहा गया। किन्तु वे आनाकानी कर रहे है। इस संब ंध में कोटगेट व कोतवाली में अलग अलग मामले भी दर्ज भी किये जा चुके है। किन्तु आज दिनांक तक प्रार्थियों के बयान तक नहीं हुए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp