गुरूवार को काटी जाएगी की तीन घंटे बिजली,ये इलाके होंगे प्रभावित – बीकानेर तहलका
Latest news

गुरूवार को काटी जाएगी की तीन घंटे बिजली,ये इलाके होंगे प्रभावित

तहलका न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के कारण गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। बीकेईएसएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह सात बजे से दस बजे तक वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2. वृंदावन फेज 1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु,हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी, खंजाची मार्केट, केईएम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जुनागढ फोर्ट, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए. के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp