डंपर ने बच्चे को कुचला,मौत – बीकानेर तहलका
Latest news

डंपर ने बच्चे को कुचला,मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि हरोलाई हनुमान मंदिर रोड स्थित गोविंद पैलेस भवन के पास डंपर ने मोटरसाइकिल पर बैठे एक बच्चे को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि अंनत लाल अपने दोहिते 6 वर्षीय शौर्य स्वामी को स्कूल से लेकर अपने घर जा रहा था कि इस दौरान उसने कचौड़ी खाने की बात कही। जिस पर अनंत लाल पास की दुकान से बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कचौड़ी लेने के लिये गया। इस दौरान ही यहां से निकल रहे एक डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी,जिससे बच्चा नीचे गिर गया और डंपर के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसका सिर पिचक गया। उसे गंभीर हालत में पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी पुलिस अपने साथ ले गयी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp