दवा प्रतिनिधियों को जिला सम्मेलन हुआ आयोजित – बीकानेर तहलका
Latest news

दवा प्रतिनिधियों को जिला सम्मेलन हुआ आयोजित

तहलका न्यूज,बीकानेर। एफएमआरएआई के हीरक जयंती कार्यक्रम के तहत दवा प्रतिनिधि संगठन बीकानेर इकाई के जिला सम्मेलन का आयोजन होटल मरुधर, अंबेडकर सर्कल ,बीकानेर में सम्पन्न हुआ । बीकानेर इकाई जिला सचिव सवाई दान चारण ने बताया की दवा प्रतिनिधि संगठन बीकानेर ईकाई के इस सम्मेलन की अध्यक्षता आरएमएसआरयू राज्य अध्यक्ष कॉ. राकेश गालव ने की ! राज्य अध्यक्ष कॉ. राकेश गालव व राज्य महामन्त्री कॉ. ज्ञानेश्वर चौधरी ने इस अवसर पर हमारी पिछले 60 वर्षों की उपलब्धियों की सविस्तार चर्चा करते हुए सभी को एकजुट रहनें की सलाह दी । राज्य उपाघ्यक्ष कॉम.संजय माथुर , जिला सचिव कॉम.सवाई दान चारण , कॉम. श्याम सांखला (SWCM) , कॉम. सुनील गहलोत जॉइंट जिला सचिव , कॉम राकेश माथुर सीनियर साथी सहित 80 से अधिक दवा प्रतिनिधी साथियों ने भाग लेकर इस सम्मेंलन को सफल बनाया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp