ईसीबी कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग, 26वें दिन भी अनशन जारी – बीकानेर तहलका
Latest news

ईसीबी कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग, 26वें दिन भी अनशन जारी

तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष ईसीबी कार्मिकों की पुन:नियुक्ति को लेकर 26वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि त्योहारी माहौल होने के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह बरकरार है, लेकिन सरकार व प्रशासन उदासीन बने हुए हैं। भाजपा नेता इंद्रचंद ओझा ने बताया कि आमरण अनशन पर आनन्द शर्मा, तेजाराम राव, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, ओमसिंह डटे हुए हैं। डूंगर कॉलेज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि अनशन स्थल पर  पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, नवरतन सिंह सिसोदिया, बिरजू प्यारे, रामकुमार व्यास, मगाराम पलाना, गौरीशंकर देवड़ा, लक्की पंवार, श्रवण चौधरी, टेकचंद यादव, मेघराज पाईवाल, त्रिलोकचंद पाईवाल, मनोज पडि़हार, बृजरतन भाटी, मघाराम सियाग, मनोज सियाग, भैराराम, लक्ष्मण सियाग, नरपतसिंह, महेन्द्र सिंह एवं मदन सारड़ा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp