इस गैस एजेन्सी के डिलेवरी बॉय-हेल्परों का किया सम्मान – बीकानेर तहलका
Latest news

इस गैस एजेन्सी के डिलेवरी बॉय-हेल्परों का किया सम्मान

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि़ स्थित प्रधान कार्यालय, विजय सहकार भवन में सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक,भूमि विकास बैंक के सचिव वासुदेव सिंह भाटी द्वारा डिलेवरी बॉय व हैल्परों को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत,उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार,संचालक खेम सिंह, तथा भंडार के कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि भंडार की इण्डेन गैस एजेन्सी द्वारा पिछले 30 वर्षों से गैस सिलैण्डर की सप्लाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाऐं दिये जाने पर आईओसीएल द्वारा बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार को एक्सीलेंसी इन सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया। जिसे गैस डिलीवरी स्टॉफ की मेहनत और तत्पर सेवाओं के परिणामस्वरूप हासिल किया जाना बताया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp