गांव की रोही में मिला युवक का शव,हत्या का आरोप – बीकानेर तहलका
Latest news

गांव की रोही में मिला युवक का शव,हत्या का आरोप

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की इतनी पिटाई की कि उसकी सांसे थम गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि महाजन थाना क्षेत्र में युवक की गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पिटाई की। जिसके चलते युवक ने दम तोड़ दिया। युवक का शव जसवंतसर गांव की रोही में पुलिस ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खोखरना, लूणकरणसर निवासी 25 वर्षीय जाकिर मिरासी के रूप में हुई है। मृतक ट्रक ड्राईवर था।‌ पुलिस को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार वह रात को ही अपने दोस्त रोझा निवासी सुभान की कार में महाजन के जसवंतसर से एक नाबालिग बालिका को ले गया। अल सुबह बालिका को वापिस छोड़ने पहुंचा तो उसके परिवार व गांव के लोगों ने जाकिर और सुभान को पकड़ लिया। दोनों की थाप मुक्कों व लाठियों से धुनाई की गई। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां जाकिर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुभान को पीबीएम रैफर कर दिया गया। फिलहाल महाजन पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को दबोचा है।पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp