बजरी की खान में मिला अधेड़ का शव,फैली सनसनी – बीकानेर तहलका
Latest news

बजरी की खान में मिला अधेड़ का शव,फैली सनसनी

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में बजरी खान में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दशनाम गोस्वामी मोहल्ला के पास बजरी की खान में एक शव मिला। जिसकी बदबू के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को इतला दी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी दीपचंद सहारण व नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। सीओ सिटी ने बताया कि मृतक की पहचान श्रीरामसर निवासी चन्द्रानराम माली के रूप हुई है। जो संभवत खान के आसपास ही रहता था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया खान में गिरने से चन्द्रानराम की मौत हुई है।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp