ट्रेन की कोच में मिला शव,फैली सनसनी – बीकानेर तहलका
Latest news

ट्रेन की कोच में मिला शव,फैली सनसनी

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर गुवाहाटी से बीकानेर आ रही ट्रेन के एस 13 नं कोच में शव मिलने से हडकंप सा मच गया है। शव की सूचना के साथ ही प्लेटफॉर्म पर तमाशबिनों की भीड़ जुट गई। शव मिलने की जानकारी के बाद जीआरपी थाने ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान को इसकी इंतला दी। जिसके बाद सोसायटी के हाजी जाकिर,मो रमजान,ताहिर हुसैन,राजकुमार व अख्तर मौके पर पहुंचे और रेल के डिब्बे से शव को निकालकर पीबीएम हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। फि लहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने जिले के सभी थानों में मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस के अनुसार वॉसरूम में यह शव पड़ा मिला। देखने से मृतक श्रमिक सा लग रहा है।

   

फिर पकड़े गये दो मुन्ना भाई,सेना परीक्षा में की नकल तहलका न्यूज,बीकानेर। सेना की परीक्षा में नकल करते दो युवकों को पकड़ा है। युवकों के पास से ब्लपटूथ व कानों में लगाने वाली मक्खीनुमा डिवाइस बरामद की गई है। कानासर में सेना में ट्रेडसमैन मेट तथा फायरमैन की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी।बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि यूपी के एटा जिले का निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार भघेल पुत्र सुखबीर सिंह तथा आगरा जिले का निवासी 24 वर्षीय अमित ओझा पुत्र रामजीलाल ओझा को गिरफ्तार किया गया है। सेना के कानासर एम्यूफनेशन डिपो आर्मी ऑर्डिनेस कोर के टेडसन मेट व फायरमैन की लिखित भर्ती परीक्षा के दौरान आरोपी अपने कपड़ों के अंदर सिम लगे डिवाइस व कान में मक्खीरनुमा डिवाइस लगाकर नकर कर रहे थे।आर्मी ऑडिनेस कोर (एओसी) 27 फील्डव एम्यू नेशन डिपो कानासर के नायब सुबेदार जीवन सिंह राजपूत ने दोनों नकलचियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

दो मोटरसाइकिल चोरी,मामले दर्ज तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में वाहन चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। आएं दिन किसी न किसी थाने से वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। जहां एक ही दिन में दो अलग अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी हुई है। जिनके मामले थाने में दर्ज करवाएं गये है।जहां रानीबाजार निवासी राहुल वाल्मिकी ने अज्ञात चोर के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आज दोपहर उसकी मोटरसाइकिल उसक घर में बाहर खड़ी थी थोड़ी देर बाद देखी तो मोटरसाइकिल गायब मिली। वहीं सब्जी मंडी के पीछे बंगला नगर निवासी अशोक कुमार कुम्हार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि दोपहर में रतनबिहारी पार्क में उसने मोटरसाइकिल खड़ी थी और कुछ देर बाद देखा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल अशोक पाल को दे दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp