क्राइम: ट्रॉमा सेंटर के आगे बोलेरो हुई गायब,मामला दर्ज – बीकानेर तहलका
Latest news

क्राइम: ट्रॉमा सेंटर के आगे बोलेरो हुई गायब,मामला दर्ज

तहलका न्यूज़,बीकानेर । वाहन चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बाइक से लेकर अब बड़े वाहनों तक पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर का सामने आया है। परिवादी सरदारशहर निवासी मोहनलाल पुत्र सुगनराम खीचड़ ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बोलेरो गाड़ी ११ मई को शाम ७ से ८ बजे के बीच ट्रोमा सेन्टर के आगे से कोई अज्ञात चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक कोहर सिंह को सौंपी है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp