जारी है कोरोना का डंक,आज फिर इतने मरीज हुए रिपोर्ट,अब सतर्कता जरूरी – बीकानेर तहलका
Latest news

जारी है कोरोना का डंक,आज फिर इतने मरीज हुए रिपोर्ट,अब सतर्कता जरूरी

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के नये मरीजों का रिपोर्ट होना लगातार जारी है। शुक्रवार को जहां एक दर्जन नये मरीज रिपोर्ट हुए वहीं शनिवार को पांच नये मामले सामने आएं है। हालांकि इनमें कोई लक्षण नहीं है और सभी को कोरोना बचाव की दोनों डोज भी लग चुकी है। उसके बाद भी ये संक्रमित हुए है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार के अनुसार आज आएं नये मरीजों में एक सुदर्शना नगर,तीन रामपुरा बस्ती व एक कोलायत का है। कोलायत से रिपोर्ट हुआ मरीज हरिद्वार से लौटा है। जिसका रेलवे स्टेशन पर सैम्पल लिया गया था। अब कुल 37 एक्टिव केस रह गये है।

पीबीएम में बिना मास्क प्रवेश नहीं उधर पीबीएम अस्पताल में बिना मास्क प्रवेश पर रोक लगा दी है। आज सुरक्षा गार्डों ने ऐसे रोगियों व उनके परिजनों को अस्पताल में आने नहीं दिया। गौरतबल रहे कि अब तक एक दर्जन मरीज पीबीएम से रिपोर्ट हो चुके है। जिसके चलते पीबीएम प्रशासन ने यह सतर्कता बरती है।

सीएमएचओ ने की अपील उधर सीएमएचओं डॉ पंवार ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए सभी से मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp