धीमे पडऩे लगे कोरोना के तेवर,रिकवरी रेट में हुआ इजाफा,आज आएं इतने पॉजिटिव – बीकानेर तहलका
Latest news

धीमे पडऩे लगे कोरोना के तेवर,रिकवरी रेट में हुआ इजाफा,आज आएं इतने पॉजिटिव

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के संक्रमण पर अब धीरे धीरे लगाम लगने लगा है। हालांकि संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। किन्तु कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी है। आज आई रिपोर्ट में पन्द्रह नये मरीज रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार प ंवार ने बताया कि 265 सैम्पल में से ये मरीज सामने आएं है। इनको मिलाकर अब एक्टिव केस घटकर 108 हो गये है। जबकि इस लहर में 562 जने कोरोना की जद में जकड़ चुके है। आज आएं पॉजिटिव मामलों में लिखमीसर उतरादा,एम पी कॉलोनी से दो,नोखा,भूरी,पुरानी गिन्नाणी,करणीनगर लालगढ़,रानीबाजार,देशनोक,रामपुरा बस्ती गली नं 17,एमडीवी कॉलोनी,खारी चारनान,सादुलगंज,लूणकरणसर ,औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार गली नं पांच के मरीज शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp