जस्सोलाई तलाई क्षेत्र से आया कोरोना संक्रमित,कुल पांच नये मामले – बीकानेर तहलका
Latest news

जस्सोलाई तलाई क्षेत्र से आया कोरोना संक्रमित,कुल पांच नये मामले

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पिछले दो दिनों में पांच नये मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि सोमवार को एक ओर नया कोरोना संक्रमित रोगी सामने आया है। जस्सोलाई तलाई क्षेत्र से 76 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हुए है। जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ये पिछले सप्ताह पीबीएम के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती होकर रहे। पंवार ने बताया कि रविवार को भी चार नये मामले सामने आएं थे। इनमें से तीन रामपुरा बस्ती और एक देशनोक का रोगी शामिल था। इनको मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या पांच पहुंच गई है। पंवार ने आमजन को सलाह दी है कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना जरूर करें ताकि संक्रमण आगे बढ़ न पाएं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp