धीरे धीरे पांव पसारने लगा है कोरोना,आज आएं इतने संक्रमित – बीकानेर तहलका
Latest news

धीरे धीरे पांव पसारने लगा है कोरोना,आज आएं इतने संक्रमित

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना ने फिर से अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते एक दिन छोड़कर एक दिन नये नये क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के नये मरीज सामने आ रहे है। आज आई रिपोर्ट में फिर से 4 नये रोगी सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार के अनुसार आज आएं रोगियों के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इनमें तिलक नगर निवासी 57 वर्षीय पुरूष है,जो मंगलवार को ही हरिद्वार से आएं है। सुन्दर विहार निवासी बजरंग डोरा,53 वर्षीय पुरूष व मेडिकल हॉस्टल के 25 वर्षीय इंटर चिकित्सक शामिल है। चिकित्सक के तीनों डोज लग चुकी है। ये सभी होम आईसोलोशन में है। इनको मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp