ओधे मुंह गिरने लगा है कोरोना,सैकड़ों में सिमटा संक्रमितों का आंकड़ा – बीकानेर तहलका
Latest news

ओधे मुंह गिरने लगा है कोरोना,सैकड़ों में सिमटा संक्रमितों का आंकड़ा

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में अब धीरे धीरे कोरोना का ग्राफ गिरने लगा है। जिसके चलते पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में महज पांच जने कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हुए है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार प ंवार के अनुसार 208 सैम्पल में से ये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। आज आएं पॉजिटिव शोभासर,बेलासर,बड़ा बाजार,गंगाशहर व गीगासर के मरीज है। पंवार ने बताया कि राहत की बात यह है कि अब पॉजिटिव केस का आंकड़ा सिमट कर 94 हो गया है। जबकि इस लहर में 600 जने कोरोना से स ंक्रमित हुए है। वहीं कोरोना से सात जनों ने दम तोड़ा था। जिसमें से चार जनों की रिपोर्ट मौत होने के बाद पॉजिटिव आई थी। वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इस बार दोनों डॉज लगे रोगी आएं थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp