कोरोना पकडऩे लगा है रफ्तार,आज एक साथ आएं इतने पॉजिटिव – बीकानेर तहलका
Latest news

कोरोना पकडऩे लगा है रफ्तार,आज एक साथ आएं इतने पॉजिटिव

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है। जहां गुरूवार को 9 मामले सामने आएं तो आज 12 नये संक्रमित मिले है। जिसमें से 4 जने तो पीबीएम में पहले से ही भर्ती है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 12 नये मरीजों में चार पीबीएम के भर्ती मरीज है। इसके अलावा एक चूरू,एक सियासर चौगान,एक दुलचासर व एक नोखा तथा शेष बीकानेर के है। नये मरीजों में से एक उड़ीसा से तथा एक जयपुर से आया है। इनमें से चार के हल्के लक्षण है,वहीं आठ के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे है। डॉ पंवार ने बताया कि चार पीबीएम में भर्ती के अलावा शेष सभी अपने घर पर है। इनको मिलाकर अब एक्टिव केस की संख्या 32 हो चुकी है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है। और सभी अधिकारियों को कोविड रोकथाम की हिदायतें देते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp