आज कोरोना का अटैक,एक साथ आएं इतने मरीज,हो जाएं सतर्क – बीकानेर तहलका
Latest news

आज कोरोना का अटैक,एक साथ आएं इतने मरीज,हो जाएं सतर्क

1 दिन में आए 21 कोविड पॉजिटिव,  जिले में कुल 57 एक्टिव केस सभी का स्वास्थ्य ठीक परंतु आमजन को एहतियात बरतने की सलाह

तहलका न्यूज,बीकानेर। देशभर सहित बीकानेर में कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक साथ 21 व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर वर्तमान में जिले में कुल 57 कोविड एक्टिव केस हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि सभी के वैक्सीन लगी हुई है,  2 व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में पहले से अन्य बीमारी की वजह से भर्ती है, बाक़ी सब घर पर ही आइसोलैटेड है। 2 हरिद्वार से, 2 सालासर व एक जयपुर से लौटे है। डॉ अबरार ने बताया कि यद्यपि सभी कोविड पॉजिटिव बिना लक्षण या फिर बहुत ही सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों के साथ हैं परंतु आमजन को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी के नियम को सख्ती से पालना करनी चाहिए। जिसे भी सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण हो वह स्वयं को अलग कमरे में आइसोलेट कर लेवे तथा चिकित्सक की सलाह लेवे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp