कार ने स्कूटी को मारी टक्कर,बाइक सवार भी आएं चपेट में – बीकानेर तहलका
Latest news

कार ने स्कूटी को मारी टक्कर,बाइक सवार भी आएं चपेट में

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन जने घायल हो गये। बताया जा रहा है कि हंसा गेस्ट के सामने बाइक व स्कूटी को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। स्विफ्ट कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले आमजन ने घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया था। पुलिस ने वाहन हटाने की कार्यवाही की। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंगाशहर पुराना बस स्टैंड निवासी मोटरसाइकिल सवार 43 वर्षीय राकेश चोपड़ा व 32 वर्षीय अंकित भूरा तथा स्कूटी चालक भवानी होटल के पीछे रहने वाले रामेश्वर सुथार घायल हुए। तीनों का पीबीएम में इलाज चल रहा है। असहाय सेवा संस्थान के त्रिलोक सिंह ने बताया कि तीनों के हाथ पैरों में फ्रेक्चर है।वहीं कार चालक की जानकारी नहीं मिली है।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp