बाइक पर जा रहे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों बीकानेर रेफर – बीकानेर तहलका
Latest news

बाइक पर जा रहे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों बीकानेर रेफर

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में फिर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो भाई गंभीर घायल हुए है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसमें एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी मिली है कि नेशनल हाइवे पर पूर्णिमा के दिन हनुमान धोरा मंदिर में दर्शन कर भाई लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार बाइक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। इस कारण भी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।हादसे में 9 वर्षीय बालक अमित व 20 वर्षीय आकाश पुत्र अरविंद तिवाड़ी निवासी श्रीडूंगरगढ़ घायल हो गए है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया व यहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल को कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp