कार ने मारी टैक्सी को टक्कर,पांच जने हुए घायल,पीबीएम में भर्ती – बीकानेर तहलका
Latest news

कार ने मारी टैक्सी को टक्कर,पांच जने हुए घायल,पीबीएम में भर्ती

 

तहलका न्यूज,बीकानेर(दिनेश जोशी)। जिले के जामसर थाना इलाके में अज्ञात कार ने टैक्सी को ट क्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी चालक आजम अली,यारू खां,शब्बीर खां,फत्तू खा ,तब्बसुम व एक बिहारी घायल हो गया है। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से जामसर की ओर से जा रहे इस ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जानकारी मिली है कि टैक्सी में नौ जने सवार रहे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp