रंग लगाने आएं ओर की मारपीट,छ:जनों के खिलाफ मामला दर्ज – बीकानेर तहलका
Latest news

रंग लगाने आएं ओर की मारपीट,छ:जनों के खिलाफ मामला दर्ज

तहलका न्यूज,बीकानेर। होली पर पुराने गिले शिकवे या दुश्मनी भूलाकर सदभावना के साथ त्यौहार मनाने का रिवाज है। किन्तु शहर के सदर थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसमें होली की आड़ में पुरानी रंजिश के चलते पहले रंग लगाया और फिर मारपीट की। इस आश्य का एक मामला राणीसर बास में देखने को मिला। जहां होली खेलाने के लिए घर पहुंचे लोगों ने पहले युवतियों के चेहरे रंगे और उसके बाद मारपीट की।अमरसिंहपुरा मोहल्ला नायकान हाल राणीसर बास निवासी अनिता नायक व राणीसर बास निवासी सपना बाल्मीकि ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें छह जनों को नामजद किया गया है। आरोप है कि धुलण्डी के दिन शाम को आरोपी सपना के घर होली खेलाने के लिये आये। आरोप है कि जहां आरोपियों ने होली खेलाने के बहाने इन दोनों युवतियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अविनाश,मोनू,सूर्या,कालू,पूजा व काजल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp