जयपुर में जुटेंगे देशभर के ब्राह्मण,ये है वजह,पोस्टर विमोचित – बीकानेर तहलका
Latest news

जयपुर में जुटेंगे देशभर के ब्राह्मण,ये है वजह,पोस्टर विमोचित

तहलका न्यूज,बीकानेर। ब्राह्मण समाज को संगठित कर हर स्तर पर मजबूत करने के लिहाज से 19 मार्च को जयपुर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के हजारों विप्र बंधु भाग लेकर सरकारों और अन्य समुदायों को अपनी एकता का परिचय देंगे।जिसके पोस्टर का विमोचन आज सर्किट हाउस में किया गया। इस मौके पर विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली महापंचायत में ब्राह्मण समाज के कुछ मांगे हैं, उन पर चर्चा की जाएगी। जिसमें प्रमुख मांग राजस्थान सरकार की ओर से गठित किए गए विप्र बोर्ड की तरह अन्य राज्यों और केंद्र में भी विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करवाना है। महापंचायत में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के बड़ी तादाद में विप्र बंधु भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक देश के 4 राज्यों में 'ब्राह्मण महापंचायतÓ का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के माध्यम से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में समाज के उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग उठाई जाएगी। राजस्थान के बाद हरियाणा, झारखंड और गुजरात में भी 'ब्राह्मण महापंचायतÓ आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विप्र सेना अपने सामाजिक और राजनीतिक एजेंडे को लेकर समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है। गत 2 साल में संगठन के माध्यम से एक दर्जन प्रकल्प शुरू किए गए, जिनका लाभ हजारों विप्र बंधुओं को मिला भी है।'ब्राह्मण महापंचायतÓ का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार मंदिर माफी भूमि रेगुलेशन एक्ट बनाए और मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे ओर पुजारियों पर हमले को गैर जमानती अपराध घोषित करे। इसके साथ केंद्र सरकार विप्र कल्याण आयोग का गठन करें। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने को कोशिशों पर रोक लगे। और ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर ब्राह्मण समाज को ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले। इससे पहले तिवारी को महेश व्यास,सुनीता गौड़,भंवर लाल व्यास,राजीव शर्मा,विजय उपाध्याय,सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp