
बीसूका की जिला स्तरीय समिति गठित,इन कांग्रेसजनों को मिली जगह




तहलका न्यूज,बीकानेर। चुनावी वर्ष में अपने कार्यकर्ताओं को खुश रखने के लिये सरकार ने एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खोला है। आज घोषित बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन,क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिये जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। जिसमें बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा,पांचू पंचायत समिति के प्रधान मैना देवी मेघवाल,कोलायत पंचायत समिति प्रधान पुष्पा देवी सेठिया,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,हाजी मकसूद अहमद,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,सत्तू खां,संतोष प्रजापत,बाबूलाल जल,फिरोज भाटी,मगनलाल पाणेचा,सीताराम कच्छावा गणपतराम खींचड़,रामसिंह चरकड़ा,नारायण सिंह चारण,मासूक अली,जयकिशन गहलोत,विमल भाटी,मो शरीफ,बिशनाराम सियाग,हजारी देवड़ा को बतौर सदस्य बनाया गया है।