औचक चैकिंग में पकड़ में आएं बेटिकटी,इतना लगाया जुर्माना – बीकानेर तहलका
Latest news

औचक चैकिंग में पकड़ में आएं बेटिकटी,इतना लगाया जुर्माना

तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा शनिवार मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में चुरू को बेस रखकर बीकानेर -सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर - सिरसा - भिवानी- रेवाड़ी रेल मार्गो पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट,गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला- भगत की कोठी एक्सप्रेस, 22422 भगत की कोठी- दि ल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 20403 बीकानेर- प्रयागराज एक्सप्रेस, 22471 बीकानेर - दिल्ली इंटरसिटी, 22472 दिल्ली- बीकानेर इंटरसिटी, 12323 हावड़ा- बाड़मेर सहित 36 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 385 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिक ृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,28,770/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। । इस टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी,सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के टिकट चेकिंग दस्ते के 20 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिक ृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp