वकीलों पर बढ़ते हमलों को लेकर बार एसोसिएशन ने लिया ये निर्णय – बीकानेर तहलका
Latest news

वकीलों पर बढ़ते हमलों को लेकर बार एसोसिएशन ने लिया ये निर्णय

तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश के वकीलों पर लगातार बढ़ते हुए हमलों तथा ऐसी बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए वकील समुदाय अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करवाने को लेकर आन्दोलनरत है। जिसको लेकर बार एसोसिएशन ने भी आन्दोलन का समर्थन करते हुए अदालती कार्य बहिष्कार का निर्णय सोमवार को आमसभा में लिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में बार रूम में आमसभा का आयोजन हुआ। अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, सदस्य बार कौंसिल ऑफ राजस्थान कुलदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, मुमताज अली भाटी, कमलनारायण पुरोहित, ओमहर्ष, धर्मेन्द्र वर्मा व लालचंद सुथार एडवोकेट्स ने अपने-अपने विचार रखे तथा बार अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग प्रदेश में जारी रहेगी। राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधान सभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं को सुविधाएं, वैलफेयर एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने की घोषणा की गई थी लेकिन सरकार द्वारा चार वर्ष का समय निकल जाने के पश्चात् भी आज दिन तक अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू किये जाने हेतु कार्यवाही नहीं की गई है जबकि राज्य बार कौंसिल द्वारा भी एक्ट को पारित कर आगामी कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है लेकिन एक्ट को लागू नहीं किया गया है। जिससे पूर्ण प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा आहुत की गई आम सभा में काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिसमें वक्ताओं के अलावा रणधीर सिंह, गिरीराज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीमाली, मनोज बिश्नोई, संजय गौतम, चतुर्भुज सारस्वत, जितेन्द्र सिंह शेखावत, विजय पाल सिंह शेखावत, बजरंग छींपा, मनोज भादाणी, अनिल सोनी, रघुवीर सिंह राठौड़, राजपाल सिंह राठौड़, ओमप्रकाश जोशी, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp