बार एसोसिएशन के चुनाव शिड्यूल घोषित,इस तारीख को होगा मतदान – बीकानेर तहलका
Latest news

बार एसोसिएशन के चुनाव शिड्यूल घोषित,इस तारीख को होगा मतदान

तहलका न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची में आज आपतियां मांगी गई है। जिसको लेकर चुनाव समिति ने मतदाता सूची में आई आपतियों पर मंथन किया। जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार कर चुनाव की तिथियां घोषित की। निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में 1564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। समिति में सहायक चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सदस्य सोमदत्त पुरोहित, सतपाल शेखावत, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, उमाशंकर बिस्सा, विनोद कुमार पुरोहित,विजयपाल सिंह शेखावत, रोहित खन्ना, राकेश रंगा ने एक एक सदस्यता आवेदन की गहनता से जांच पड़ताल की। निर्वाचन अधिकारी चन्द्र व्यास ने बताया कि 22 व 23 फरवरी को दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक प्रत्याशी नामांकन भर सके ंगे। 23 फरवरी को शाम 4 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 24 फरवरी को दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक नाम वापसी होगी। जरूरत पडऩे पर 28 फरवरी को सुबह दस बजे से शाम 4.30 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp