20 मार्च को बीकानेर में जुटेंगे देशभर के कलाकार,ये है वजह – बीकानेर तहलका
Latest news

20 मार्च को बीकानेर में जुटेंगे देशभर के कलाकार,ये है वजह

तहलका न्यूज,बीकानेर। ममता कला केन्द्र व गावणियार थार लोक कलाकार समिति की ओर से वरिष्ठ गायक मुनीर भाई की स्मृति में रविन्द्र रंगमंच में 20 मार्च को श्रद्वाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर से आएं कलाकार अपनी प्रतिभा के जरिये मुनीर भाई को स्वराजंलि प्रदान करेंगे। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक छोटू खां ने बताया कि कार्यक्रम में 201 दिवंगत कलाकारों का श्रद्वाजंलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गायक कलाकारों के अलावा वाद्य यंत्रों में निपुण कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर दिवंगतों को याद करेंगे। इनमें दुबई से दीपिका बावरा,मुबंई से सलीम-प्यारेलाल,अमीर,जयपुर से अतुल राव,सौरभ देरावी सहित अनेक कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। आयोजन से जुड़े अनवर अजमेरी ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,विशिष्ट अतिथि सीताराम कच्छावा,हाजी मजीद खोखर,शब्बीर अहमद,माने खां,विजय मोहन होंगे। अध्यक्षता डॉ भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल होंगे। प्रेस वार्ता में साजिद खां,शशिकला राठौड़ भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp