मरीज के मरने के बाद आई रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव – बीकानेर तहलका
Latest news

मरीज के मरने के बाद आई रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों का शहरी व ग्रामीण अंचलों से रिपोर्ट होना जारी है। आज 376 सैम्पल में से 26 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार के अनुसार आज आएं पॉजिटिव में नानकसर,उदासर,नत्थूसर,जोशीवाड़ा,रायसर,पुरानी गिन्नाणी,अम्बेडकर कॉलोनी,पुरानी लेन गंगाशहर,मुरली मनोहर मंदिर के पीछे,उदयरामसर,देशनोक से दो,जेंगला,गीगासर,कालू,पाबू चौक गंगाशहर,खाजूवाला,पांचू,सुजानदेसर,प्रकाशचित्र के पीछे,बंगलानगर,गौतम चौक,सेरूणा के रोगी शामिल है। डॉ पंवार ने बताया कि अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 172 हो गई है और 474 लोग इस लहर में कोरोना की जद में जकड़ चुके है। वहीं कोरोना के चलते एक जने की ओर मौत हो गई है। हालांकि यह मरीज पहले से ही पीबीएम में भर्ती था। मिली जानकारी के अनुसार 73 वर्षीय पुरूष के मरने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp