आखिर महिलाएं क्यों चढ़ गई टंकी पर,जाने पूरा मामला – बीकानेर तहलका
Latest news

आखिर महिलाएं क्यों चढ़ गई टंकी पर,जाने पूरा मामला

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की डीडू सिपाहियान व चूनगरान मोहल्ले में गुरुवार को पेयजल किल्लत से आक्रोशित महिलाएं नत्थूसर बास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन भी पानी की टंकी पर चढ़ गयेऔर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।मामले की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी एक न मानी। उनका रोष था कि विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते। जिला प्रशासन की ओर से मोहल्लावार टैंकरों से जलापूर्ति की बात कह रखी है। उसके बाद भी उनके मोहल्ले में पानी के टैंकर नहीं आते है। जिससे पीने के पानी का भी संकट हो गया है। बाद में खासी मशक्कत और समझाईश के बाद महिलाएं नीचे उतरी और टैंकर से जलापूर्ति करने के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ। इससे पहले इन महिलाओं ने विभाग के आगे नारेबाजी कर रोष जताया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp