तीन अवैध हुक्काबारों पर कार्रवाई,हुक्के भी किये बरामद – बीकानेर तहलका
Latest news

तीन अवैध हुक्काबारों पर कार्रवाई,हुक्के भी किये बरामद

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अवैध हुक्का बार की शिकायत पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों पर दबिश दी गई। संभागीय आयुक्त अग्रसेन सर्किल,मार्डन मार्केट व जेएनवीसी स्थित हुक्का बारों में कार्यवाही कर तीन हुक्के जब्त किये। इस दौरान अग्रसेन सर्किल पर हैवन्स से दो हुक्के,मार्डन मार्केट में एक हुक्का बरामद कर उसके जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं जेएनवीसी में किसी प्रकार से कोई हुक्का नहीं मिला। कार्यवाही के दौरान हुक्का पीने वाले युवक के परिजन को भी इतला देकर आगे से इस प्रकार हुक्का न पीने की चेतावनी दी। कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार भी शामिल रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों पर आगे भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp